हिसार की बेटी ने एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2024 में 14 रैंक किया हासिल

 


-इन सर्विस कैंडीडेट्स की ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी सुशील पन्नू ने पाया मुकाम

हिसार, 3 जुलाई (हि.स.)। जिले के गांव थुराना की बेटी सुशील पन्नू ने अभी हाल ही में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2024 इन सर्विस कैंडीडेट्स में ऑल इंडिया रैंक जनरल कैटेगरी में 14 रैंक हासिल कर अपना व अपने परिजनों सहित हलके का नाम रोशन किया है।

सुशील पन्नू के पिता अर्धसैनिक बल में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में देहरादून में तैनात है। सुशील पन्नू की मां गृहिणी है। सुशील पन्नू ने एबीबीएमयू एग्जाम 2024 फॉर एमएससी एंट्रेंस में ऑल इंडिया रैंक 17वां रैंक हासिल किया। एम्स एमएससी एंट्रेंस एग्जाम 2024 में 281 रैंक हासिल किया। फिलहाल उसने पीजीआई चंडीगढ़ में एडमिशन ले लिया है। अब चंडीगढ़ में रह कर एमएससी नर्सिंग करेगी। सुशील पन्नू के पिता इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बेटी की एक ओर उपलब्धि पर कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। उनकी बेटी ने भी सिद्ध कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ऐसी बेटियां सभी को दें। उन्होंने कहा कि सुशील की इस उपलब्धि पर माता-पिता, रिश्तेदार व गांव वालों को को भी नाज है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव