झज्जर : एक कार का शीशा तोड़ 1.73 लाख रुपये निकाले, दूसरी कार से लैपटॉप व अन्य सामान

 


झज्जर, 13 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने दो अलग-अलग स्थानों पर खड़ी दो कारों को निशाना बनाया। गांव मांडोठी में खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर चोर 173000 की नकदी और बहादुरगढ़ शहर में खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान निकाल ले गए।

पुलिस को दी शिकायत में गांव सिलाना निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि गत सोमवार को वह अपनी ससुराल गांव मांडोठी आया हुआ था और वहीं रुका था। रात के समय उसने अपनी कार घर के पास प्लॉट में खड़ी की थी। कार में रखे बैग की जेब में उसने कुल एक लाख 73 हजार रुपये नकद रखे हुए थे। सुबह जब उसने कार को चेक किया तो कार की साइड का शीशा खुला हुआ मिला। शक होने पर जब उसने बैग में रखे रुपये देखे तो उसमें से पूरी नकदी गायब थी। इसके बाद उसने आसपास पूछताछ की, जिसमें पता चला कि एक व्यक्ति ने कार से रुपये चोरी किए हैं। उसने व्यक्ति को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की, जिस पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी किए गए रुपयों में से कुछ रकम उसने अपने घर में रखी हुई है। इसके बाद आरोपी ने अपने घर से 7500 रुपये निकालकर उसे लौटा दिए। घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर चौकी ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी घटना बहादुरगढ़ शहर में हुई।

दिल्ली-रोहतक रोड पर हरी गार्डन के बाहर दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर अज्ञात शख्स लैपटॉप बैग व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाना शहर पुलिस में शिकायत देकर चोरी हुए सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की यह घटना सेक्टर-15 निवासी महेश वर्मा के साथ हुई है। सेक्टर-9 चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज