कैथल: ब्राह्मण महापंचायत ने की प्रवीण शर्मा पर हमले की निंदा, विनोद शर्मा को ठहराया कसूरवार

 


पीड़ित प्रवीण बोला: दोनों हाथ पैर तोड़ने के लिए विनोद ने बदमाशों को दी थी 3 लाख रुपए की सुपारी

कैथल, 30 जून (हि.स.)। शहर के बालाजी कॉलोनी निवासी डेयरी संचालक प्रवीण कुमार पर हमले के विरोध में रविवार को सीवन गेट की जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में हुई महापंचायत में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने हमले की कड़ी निंदा की। पंचायत की अध्यक्षता गांव क्योड़क के पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा ने की। हमले के आरोपी विनोद कठवाड़ के विरुद्ध पंचायत में लोगों ने गुस्सा जाहिर किया, लेकिन एक सुर से उसके खिलाफ कोई फैसला नहीं हो सका।

पंचायत में पीड़ित प्रवीण शर्मा ने पंचायत के सामने आप-बीती बताई कि किस तरह विनोद ने गुंडे भेज कर उसे पर हमला करवाया और पत्नी सहित उसे चोटें मारी। प्रवीण ने बताया कि विनोद ने बदमाशों से उसकी दोनों बाजू और दोनों टांगें तोड़ने के लिए 3 लाख रुपए की सुपारी दी थी। जिसमें से उन्हें गूगल पर व नगदी के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये अदा भी कर दिए थे। बाकी रुपए वारदात के बाद देने थे। बदमाशों के साथ हुई चैट और नगदी देने के सभी सबूत पुलिस और उसके पास मौजूद है। प्रवीण ने इस मामले में एक पुलिस कर्मचारी रामबीर का नाम भी उजागर किया। प्रवीण ने बताया कि उसने कभी भी विनोद या उसके बेटे के खिलाफ आरटीआई नहीं लगाई। उसने बस उसके खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसकी रंजिश के कारण उसे पर हमला करवाया गया।

आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश सचिव शकुंतला शर्मा ने भी विनोद पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें भी उसने एक झूठे केस में फसाया था। पार्षद स्कूल सुशील शर्मा ने भी बताया कि विनोद ने उसकी नौकरानी को बहका कर उसे पर अनुसूचित जाति अधिनियम लगवा दिया था। ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष व विनोद के भाई पवन शर्मा पहलवान ने कहा कि वह हमले की निंदा करते हैं। पवन ने बताया कि उन्हें विनोद ने कहा था कि प्रवीण आते जाते हुए उसे घूरता है और उसके खिलाफ आरटीआई लगता है। जिसकी रंजिश के कारण उसने यह हमला करवाया है। पवन शर्मा ने कहा कि वे इस मामले में किसी भी प्रकार विनोद का सहयोग नहीं करेंगे। वह दोनों पक्षों में से किसी की भी कोई मदद नहीं करेंगे। बालाजी कॉलोनी निवासी प्रवीन शर्मा व उसकी पत्नी पर 24 जून को दूध की डेरी में पांच बदमाशों ने हमला कर दिया था। हमले में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव