जींद : ट्राले की टक्कर से पिकअप चालक सहित दो की मौत

 


जींद, 26 नवंबर (हि.स.)। गांव किलाजफरगढ़ के निकट शनिवार रात को ट्राले ने पिकअप गाड़ी को पीछे से ट्रक्कर मार दी। जिसमें पिकअप चालक तथा उसके साथी की मौत हो गई। पिकअप डाला में मटर लोड कर राजस्थान के बहरोड़ में ले जाया जा रहा था। जुलाना थाना पुलिस मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मूलत: यूपी हाल आबाद किरायेदार कुरूक्षेत्र निवासी बाबूराम बीती रात कुरूक्षेत्र सब्जी मंडी से पिकअप डाला में मटर लोड कर चालक थानेसर निवासी राहुल के साथ बहरोड राजस्थान के लिए रवाना हुआ था। जब वे नेशनल हाइवे 152डी पर गांव किलाजफरगढ़ के पास पहुंचे तो किसी दूसरी गाड़ी से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दोनों गाड़ी से उतर कर पीछे देख रहे थे।

उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने दोनों को चपेट में लेते हुए पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी।। जिसमें बाबूराम तथा चालक राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक बाबूराम के बेटे मोनू ने पुलिस को बताया कि उसकी लगभग दो दशक से सब्जी का काम करता था।

देर रात को चालक राहुल के साथ मटर भर कर राजस्थान के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में हादसा हो गया। जिसमें उसके पिता बाबूराम तथा चालक राहुल की मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने मोनू की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना थाना के जांच अधिकारी अजय ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र