हिसार : कॉमर्स व अकाउंटेंसी में दोनों संस्थानों को मिलेंगे अच्छे परिणाम : नरसी राम बिश्नोई

 


गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय व आईसीएआई के बीच हुआ एमओयू

हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, नई दिल्ली (आईसीएआई)

के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

है। यह एमओयू नई दिल्ली में ग्लोबल एजुकेशन समिट ऑन कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी

(जीईएस-सीए) 2026 के दौरान हस्ताक्षरित हुआ, जिसमें सम्मानित अतिथि राज्यसभा संसद सदस्य

अरुण सिंह तथा आईसीएआई के अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा उपस्थित रहे।

गुजविप्रौवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई विश्वविद्यालय की कॉमर्स शिक्षा

एवं लीडरशिप को बदलने के विजन को लेकर उत्साहित हैं, जिसका मकसद 2047 तक भारत को एक

ग्लोबल आर्थिक लीडर के तौर पर आगे बढ़ाना है। उन्होंने टीम को एमओयू हस्ताक्षरित करने

पर बधाई दी तथा उम्मीद जताई कि इससे कॉमर्स और अकाउंटेंसी में दोनों संस्थानों को अच्छे

परिणाम मिलेंगे।

गुजविप्रौवि प्रो. बिश्नोई के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020)

के साथ तालमेल बिठाते हुए, बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और बीएससी नर्सिंग

जैसे इनोवेटिव शैक्षणिक कार्यक्रमों पर फोकस कर रहा है। इस अवसर पर गुजविप्रौवि की

ओर से कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर व डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. ओम

प्रकाश सांगवान उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम दो दिवसीय ग्लोबल एजुकेशन समिट (जीईएस-सीए

2026) का हिस्सा था। समिट का विषय 'एक साथ आगे बढ़ना-कॉमर्स लर्निंग को लीडरशिप में

बदलना' था, जिसमें भारत के 24 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस सांझेदारी का उद्देश्य शिक्षा और नई तकनीकों के माध्यम से ज्ञान का प्रसार

करना है, जिससे समाज के एक बड़े वर्ग, विशेष रूप से कमजोर और वंचित समूहों को लाभ होगा।

यह एमओयू सीए विद्यार्थियों तथा सदस्यों को गुजविप्रौवि से सर्टिफिकेशन, बीबीए, एमबीए

और पीएचडी डिग्री हासिल करने में सक्षम बनाता है। प्रो. ओम प्रकाश सांगवान ने बताया कि यह एमओयू दोनों संस्थानों को आर्टिफिशियल

इंटेलिजेंस (एआई) और ऑटोमेशन से 21वीं सदी की चुनौतियों का मिलकर सामना करने में मदद

करेगा। यह अगली पीढ़ी के अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स और एंटरप्रेन्योर्स के लिए आधुनिक बिजनेस

की जटिलताओं को समझने के अवसर पैदा करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर