सोनीपत: केन्द्र व हरियाणा सरकार के अंत्योदय भाव जनहित से जुड़े कार्य: विधायक बड़ौली
-विधायक मोहनलाल बड़ौली ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए
-गांव अकबरपुर बारोटा व बिंधरौली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम
सोनीपत, 25 दिसंबर (हि.स.)। राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर सोमवार को पुष्प अर्पित किए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव अकबरपुर बारोटा व बिंधरौली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा कि आज हमारे देश की दो महान विभूतियों की जयंती है और हम सब मिलकर महान क्रांतिकारी पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हैं कि आज उनकी बदौलत ही विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई कि वे भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।
देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 100 प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करने के लिए डेस्क, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल, भूतपूर्व सैनिकों कार्यरत सैनिकों व उनके परिजनों के लिए हेल्प डेस्क, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गांव की गर्भवती महिलाओं को फल, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस चूल्हे और गैस सिलेंडर, स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड, पेंशन पत्र भी वितरित किए। राई ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रदीप सबोली, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, एसईपीओ सुरेन्द्र सिंगला, जिला पार्षद राकेश नाथूपुर, डा. सुनील कटारिया, कृष्ण नांगल, विनोद, संजय छतेहरा, विनोद बैरागी, अशोक भारद्वाज, गोपाल वर्मा, परमजीत, वेदपाल शास्त्री, सुखबीर प्रधान, नंदकिशोर, जग्गी नंबरदार सिसाना, गांव अकबरपुर बारोटा के सरपंच संजय चौहान, गांव बिंधरौली के सरपंच बबलु आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव