हिसार: बूथ कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़, बूथ ट्रेनिंग से मिलेगी और अधिक मजबूती : बसंत अहलावत

 


हिसार, 7 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बूथ प्रबंधन के हिसार व रोहतक लोकसभा प्रभारी बसंत अहलावत ने कहा ​है कि बूथ कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। उन्हें ट्रेनिंग के माध्यम से और तकनीकी जानकारी दी जाएगी ताकि पार्टी और मजबूत हो सके।

बसंत अहलावत शनिवार को कांग्रेस भवन में हिसार एवं नलवा हलके के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को ईवीएम के बारे में जानकारी प्रदान की और कहा कि यह तकनीकी जानकारी आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ताओं को और अधिक मजबूती के साथ बूथ पर चुनाव लड़ने में मदद करेगी। यही जानकारी पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव जीतने में अहम भूमिका निभाएगी। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी साथ मिलकर कांग्रेस उम्मीदवारों को विधानसभा में भेजने का काम करेंगे।

बूथ प्रबंधन प्रभारी बसंत अहलावत ने बताया कि हिसार लोकसभा में लगभग 500 से ज्यादा बूथों पर ट्रेनिंग हो चुकी है और जल्दी ही सभी बूथों पर ट्रेनिंग पूरी कर ली जाएगी। बूथ कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और उन्हें ट्र्रेनिंग देकर और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी। इस बार कांग्रेस पार्टी कहीं पर भी ढ़िलाई बरतने के मूड में नहीं है। आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बूथ स्तर पर चुनाव जीतने पर ध्यान केंद्रित किया हुआ हैं और बूथ जीतो-विधानसभा जीतो लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है। बैठक में हिसार एवं नलवा के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक बूथ लेवल एजेंट, एवं एफएलसी टीम के साथ साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर