सोनीपत: जाहरी की शराब फैक्ट्री में आग से ब्लास्ट, कर्मचारी की मौत
-20 हजार लीटर स्प्रिट से भरे टैंक में लगी आग
-ढाई लाख लीटर स्प्रिट टैंक लीकेज होने लगा
-कर्मचारी का शव 200 मीटर दूर खेत में मिला
-सोनीपत, पानीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, करनाल, झज्जर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची
सोनीपत, 7 मई (हि.स.)। मंगलवार को गांव जाहरी में स्थित शराब फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में धमाके के साथ बॉयलर फट गया। इसकी चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी का शव 200 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। आग इतना खतरनाक रुप ले चुकी थी सोनीपत के अलावा पानीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, करनाल, झज्जर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। सोनीपत के डीसी डा. मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे, हालात का जायजा लिया। फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए कई जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलायी गई हैं।
गांव जाहरी की शराब फैक्टरी में मंगलवार को काम चल रहा था। इसी बीच 20 हजार लीटर स्प्रिट से भरे टैंक में आग लग गई और इसके कुछ देर बाद ही बॉयलर में ब्लास्ट हो गया। वहां काम कर रहा कर्मचारी संदीप इसकी चपेट में आ गया और धमाके के साथ उछल कर दूर खेत में जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट के बाद फैक्टरी में आग लग गई।
कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर ही रहे थे कि फैक्टरी में एक अन्य ढाई लाख लीटर स्प्रिट का टैंक भी लीक हो गया। कर्मचारी प्रयास कर रहे हैं कि आग इस दूसरे टैंक में न पहुंचे। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर कंट्रोल नहीं पाया जा सका। इसके बाद सोनीपत, गन्नौर, राई, बड़ी ऑद्याेगिक क्षेत्र, पानीपत, रोहतक, भिवानी, चरखीदादरी, करनाल, झज्जर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। शराब फैक्ट्री में आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सोनीपत के डीसी डा. मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फायर ब्रिगेड अपनी पूरी क्षमता से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। एक कर्मचारी की माैत की जानकारी मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव