कैथल: मोहाली से गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन

 


9 अप्रैल को शंभू बॉर्डर पर रेल रोकने की चेतावनी

कैथल, 7 अप्रैल (हि.स. )। किसान संगठनों ने मिलकर अस्थि कलश यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन युवा किसानों की रिहाई को की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि नौ अप्रैल तक तीनों युवा किसानों को नहीं छोड़ा तो शंभू बॉर्डर पर रेलवे लाइन को जाम करेंगे। इसमें धन्ना भगत भारतीय किसान यूनियन, सर छोटू राम किसान यूनियन, आर्य नौजवान सभा किसान यूनियन सहित अन्य संगठनों के लगभग सेंकड़ों किसान शामिल थे।

किसानों की मांग थी कि अस्थि कलश यात्रा के दौरान गिरफ्तार किए गए तीनों युवा मनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह व अनीश खटकड़ को छोड़ा जाए। रविवार को सुबह 11 बजे किसान हनुमान वाटिका में इकट्ठे हुए। वहां पर किसान यूनियनों के नेताओं ने सभी किसानों को संबोधित किया। इसके बाद पूरे शहर में प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई। लेकिन बाद में गर्मी को देखते हुए किसानों ने फैसला बदला और करनाल रोड स्थित न्यू सर छोटू राम चौक पर प्रदर्शन किया। इसके बाद केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।

धन्ना भगत भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष होशियार सिंह गिल ने कहा कि कुछ दिन पहले हुए किसान आंदोलन पार्ट दो में खनौरी बॉर्डर पर एक युवा किसान शुभकरण की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसकी शांति की के लिए किसान यूनियन द्वारा पूरे प्रदेश में उसकी अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही थी। इस यात्रा के दौरान पुलिस ने अंबाला से तीन युवा किसानों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी किसान संगठनों उनको छुड़वाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने तीनों युवा किसानों को नहीं छोड़ा तो सभी संगठन मिलकर नौ अप्रैल को शंभू बॉर्डर पर रेलवे लाइन पर जाम लगाएंगे। इस अवसर पर भाना सेगा, जसविंद्र ढुल, तेजेंद्र सिंह, चरण सिंह बाजवा, बलराज सरपंच, बूरा राम पबनावा, सुरेश बंदराणा, सुभाष शर्मा, जस्सा पुनिया, गुरदेव पुनिया, बलवान पाई व करतारा पाई सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव