कैथल: उपराष्ट्रपति के अपमान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

 


प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला महामंत्री सुरेश संधू ने की

कैथल, 21 दिसंबर (हि.स.)। संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभापति के समर्थन में गुरुवार को कैथल में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला भी दहन किया।

अदालत परिसर से ढांड रोड की ओर जाने वाले चौराहे पर एकत्र होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सांसद नेसंविधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान किया। यह कांग्रेस की बोखलाहट है। आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। कांग्रेस के रवैये से भाजपा को राजनीतिक लाभ हो रहा है। कांग्रेस में उसके सहयोगी दलों के सांसदों को संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि बीते दिन विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। टीएमसी सांसद ने संसद भवन प्रवेश द्वार पर राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की थी। प्रदर्शन में भाजपा जिला युवा प्रधान आदित्य भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी भीमसेन अग्रवाल, मार्केट कमेटी पाई के वाइस चेयरमैन सत्यवान धौलपुर, राम दिया पूनिया, भाग सिंह, दरबार पूनिया, शमशेर धनोरी, प्रधान धना मंदिर कमेटी धनौरी ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव