हिसार: केन्द्र व प्रदेश में तीसरी बार बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा: भव्य बिश्नोई

 


विधायक ने आवास पर सुनी समस्याएं, क्षेत्र में लिया विकास कार्यों का जायजा

हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि लोकसभा एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनहितैषी नीतियों से हर वर्ग और हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। वे शनिवार को आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों में कार्यक्रमों में शिरकत करने के दौरान क्षेत्रवासियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायज़ा लिया और हिसार आवास पर आम जनमानस की समस्याएं सुनकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया।

भव्य बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में सरकार विभागों में टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल कर रही है जो प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। इसके इस्तेमाल से न केवल भ्रष्टाचार के छिद्र बंद हुए हैं, बल्कि विकास के नए रास्ते भी खुले हैं। टेक्नोलॉजी का ही नतीजा है कि आज राज्य के गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहले की अपेक्षा तेजी से और सटीकता से पहुंच रहा है। विकास परियोजनाओं के नाम पर किसानों की जमीन अधिग्रहित करने का सिस्टम अब बंद हो चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने की बजाय उनकी मर्जी से जमीन खरीदने की परिपाटी आरंभ की, जिसके लिए ई-भूमि पोर्टल बनाया गया। किसान इस पोर्टल पर स्वयं अपनी जमीन बेचने की पेशकश करते हैं, तब सरकार खरीदती है।

परिवार पहचान पत्र से सरकारी योजनाओं के लाभ के पात्र जैसे ही लोग होते जाएंगे, उन्हें बिना किसी आवेदन के इन योजनाओं का लाभ मिलता चला जाएगा। यह सब मुख्यमंत्री की सबका साथ-सबका विकास की सोच और नीतियों के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि आदमपुर में पिछले एक वर्ष के दौरान ही 700 करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए हैं और बड़ी संख्या में सभी गांवों में विभिन्न कार्य चल रहे हैं। इस दौरान जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, मुनीष ऐलावादी, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, राजाराम खिचड़, मानसिंह चेयरमैन, भूपेन्द्र पनिहार, सुक्रम तेलनवाली आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव