हिसार: सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही भाजपा: मनोज राठी
मनोहर लाल की टिप्पणी ने दिवंगत नेता की आत्मा को पहुंचाई चोट, समाज से माफी मांगे खट्टर
हिसार, 13 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अपने कार्यक्रम सफल करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। यहां शनिवार केा जारी बयान में उन्होंने कहा कि नलवा व बरवाला रैली में सरेआम मनरेगा मजदूरों को लेकर जाना साबित करता है भाजपा की जमीन खिसक चुकी है और वह ओछी हरकतों पर उतर आई है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसी दिवंगत नेता के प्रति ओछी टिप्पणी करके पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने न केवल उस दिवंगत नेता बल्कि उस नेता के समाज व नैतिकता को ठेंगा दिखाया है। भाजपा अपनी रैलियों में भारी भीड़ जुटने का दावा करती है, लेकिन उसकी भारी भीड़ की असलियत सामने आ गई है। वास्तव में सच्चाई यह है कि भाजपा की रैलियों में भारी भीड़ तो क्या, मामूली भीड़ ही नहीं जुट रही है। भाजपा की रैलियों में मात्र इनके गिने-चुने पदाधिकारी, औपचारिकता के तौर पर कुछ कार्यकर्ता व ड्यूटी के तौर पर कुछ पुलिस कर्मचारी मौजूद रहते हैं, जिनके सहारे इन रैलियों को सफल दिखाया जा रहा है।
इससे बड़ा ड्रामा क्या हो सकता है कि मुख्यमंत्री व पूूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में कुर्सियां खाली पड़ी रहती है और संबोधन देने वाले नेता कहते हैं कि यहां भारी भीड़ जुटी है। उन्होंने कहा कि नलवा व बरवाला रैली में मनरेगा मजदूरों को ले जाया गया, जिससे भाजपा अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। भाजपा को अपने इस कृत्य के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए और मनरेगा मजदूरों को उसी काम पर लगाया जाए, जो उनसे करवाया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव