सोनीपत: भाजपा ने षड़यंत्र के साथ जेल भेजा, सच्चाई जीती: सुरेंद्र पंवार

 


-विधानसभा में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़कर

थामा कांग्रेस का

सोनीपत, 3 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पवार ने विधानसभा चुनाव

को बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र कर

उन्हें जेल भेजकर जनता का स्नेह तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जनता अडिग रही। पंवार

ने गुरुवार काे रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, आर्य नगर, देव नगर, कलावती बिहार समेत कई स्थानों पर

जनसंपर्क अभियान के दौरान 5 अक्टूबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

उन्होंने भाजपा पर विकास कार्यों में विफल रहने का आरोप लगाते

हुए कहा कि सरकार ने सोनीपत के विकास के लिए पर्याप्त बजट नहीं दिया। पवार ने कहा कि

अगर जनता उन्हें विधानसभा भेजती है, तो सोनीपत का विकास गुड़गांव की तर्ज पर किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कई नेताओं का स्वागत किया गया। पंवार

ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है और उनके साथ मिलकर काम करती

है। उन्होंने जनता से अपील की कि 5 अक्टूबर को हाथ के निशान पर मतदान करके सोनीपत के

विकास में योगदान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना