सोनीपत: भाजपा का जनाधार खत्म कांग्रेस सरकार बनाएगी: हुड्डा
-हरियाणा विधानसभा चुनाव: गन्नौर
से कुलदीप शर्मा ने भरा नामांकन
सोनीपत, 9 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत
के गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा
ने अपना सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा के पूर्व
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे।
नामांकन
के बाद हुड्डा ने अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना
साधते हुए कहा कि राज्य में भाजपा का जनाधार खत्म हो रहा है और इस बार कांग्रेस बहुमत के साथ
सरकार बनाएगी। हुड्डा ने कांग्रेस के 41 प्रत्याशियों की सूची जारी होने की जानकारी
देते हुए कहा कि बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द किया जाएगा। उन्होंने जनता
से अपील की कि वे कुलदीप शर्मा को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजें।
गन्नौर
से दो बार विधायक व पूर्व स्पीकर रहे कुलदीप शर्मा ने कहा कि गन्नौर विधानसभा में ये
उनका चौथा चुनाव है। उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इनके राजनीति के सफर में इन्हें साल 2009 में गन्नौर से विधायक का चुनाव
जीतने के साथ स्पीकर बनाया गया था। साल 2014 में गन्नौर से दूसरी बार विधानसभा चुनाव
जीता था, लेकिन साल 2019 में भाजपा से हारने के बाद एक बार फिर मैदान में हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना