फतेहाबाद: देश की जनता पीएम मोदी की गारंटी पर लगाएगी जीत की मुहर: विधायक नापा

 


फतेहाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देजनर भारतीय जनता पार्टी हाई कमान के निर्देशानुसार शनिवार को पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तर पर चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में वचुर्अली सभी कार्यालयों का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में फतेहाबाद जिला की तीनों विधानसभाओं फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में भी जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा के नेतृत्व में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ।

फतेहाबाद बीजेपी कार्यालय में विधानसभा स्तर के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में विधायक दूड़ाराम ने शिरकत की, वहीं रतिया में कम्बोज धर्मशाला में विधायक लक्ष्मण व जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा तथा टोहाना में न्यू प्रभाकर कॉलोनी में भाजपा के प्रदेश सचिव एवं फतेहाबाद जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

रतिया में आयोजित कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण नापा व जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर है। चुनाव आयोग द्वारा कभी की चुनाव की तिथि की घोषणा हो सकती है। आने वाला लोकसभा का चुनाव अन्य पार्टियों के लिए केवल चुनाव मात्र है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसे मिशन 2024 के रूप में देख रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को विकास की गारंटी दी है। पीएम मोदी की इस विकास की गारंटी पर देशवासी मुहर लगाकर इस बार 400 से अधिक सीटें जीत का पीएम मोदी की झोली में डालेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का संकल्प देशवासियों के लिए निर्धारित किया है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव