सोनीपत: भाजपा की गई घोषणाएं झूठा जुमला साबित: सतपाल ब्रह्मचारी
सोनीपत, 15 मई (हि.स.)। लोकसभा साेनीपत के कांग्रेस उम्मीदवार पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा की घोषणाएं झूठ का जुमला साबित हुई। मीठी मीठी बहकी बहकी बातें लोगों बहलाने फुसलाने के लिए तो अच्छी लगती हैं। लेकिन हकीकत में जीवन को चलाने के लिए कामयाब नहीं होती। वे बुधवार को बरोदा विधान सभा क्षेत्र के गांव मातण्ड की सुरा चौपाल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्हाेंने जागसी, बुटाना, बिचपड़ी, बुसाना, चिड़ाना, मुंडलाना, गंगाना, छतेहरा आदि 25 गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया वोट मांगे। लोगों ने लोकसभा सं कांग्रेस के उम्मीदवार ब्रह्मचारी को लड्डुओं से तोला। वाहनों की लंबी कतार दिखाई दी लोगों पुष्प वर्षा की जगह-जगह पर फूल मलाओं से स्वागत किया किया। ब्रह्मचारी ने कहा कि हरियाणा में कच्ची भर्ती नीति को खत्म कर रिजर्वेशन और पेंशन के साथ पक्की भर्ती शुरु होगी। किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे। सफाई कर्मचारियों, ग्रामीण चौकीदारों को करने की नीति लेकर आएंगे। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी, पंचायतों के सरपंचों के अधिकार बढ़ायेंगे। उन्होंने जेजेपी के इनेलो के पुराने वर्करों का पार्टी ज्वाइन करने पर स्वागत किया। तातंड के सरपंच ने भी कांग्रेस का दामन थामा।
बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि बरोदा उप चुनाव में सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करवाने के लिए उन्होंने समय समय पर विधानसभा सत्र में मजबूती से आवाज़ उठाई है । इस विषय को लेकर वो निजी तौर पर मुख्यमंत्री से भी मिले थे, लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि 4 साल बाद वो सभी घोषणाएं जुमला साबित हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव