सोनीपत: भाजपा विधायक निखिल मदान ने की पूर्व व कार्यवाहक सीएम से मुलाकात
सोनीपत, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत से नव निर्वाचित भाजपा विधायक निखिल मदान ने दिल्ली
में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात
कर भाजपा की प्रचंड जीत की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही, उन्होंने भाजपा के चुनाव प्रभारी
धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी बिप्लब देव से भी भेंट की।
निखिल मदान ने सोनीपत की जनता को विश्वास जताने के लिए आभार
व्यक्त किया और कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला, जिसके
कारण वे विधायक बने हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा उनके विश्वास पर
खरा उतरेंगे और सोनीपत के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
उनकी प्राथमिकताओं में सोनीपत तक मेट्रो कनेक्टिविटी, बस स्टैंड
को शहर के बाहर ले जाना, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, नगर निगम का नया भवन पूरा करना,
बरसाती पानी निकासी व्यवस्था सुधारना, और सफाई व्यवस्था बेहतर करना शामिल है। मदान ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार
होने से विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी के नेतृत्व की सराहना की और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में हरियाणा विकास
के नए आयाम स्थापित करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना