हिसार : सरकारी स्कूलों को बंद करना चाह रही सरकार:किरमारा
हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। सरकारी स्कूलों की खस्ता हालत को लेकर हाईकोर्ट द्वारा हरियाणा सरकार को फटकार लगाना व पांच लाख का जुर्माना लगाए जाने से भाजपा-जजपा सरकार गठबंधन सरकार की असलियत एक बार फिर उजागर हो गई है। यह बात आदमी पार्टी के जिला ग्रामीण प्रधान दलबीर किरमारा ने शनिवार को स्कूलों की स्थिति पर आई रिपोर्ट पर चर्चा करते हुुए कही।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग से एफिडेविट के माध्यम से स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी के बारे में विस्तार से जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में जो आंकड़े व तथ्य पेश किए गए वो चौंकाने वाले हैं। शिक्षा विभाग द्वारा दिये गए एफिडेविट के मुताबिक हरियाणा के 131 सरकारी स्कूलों में पीने के पानी की सुविधा नहीं है। 236 स्कूलों में बिजली कनेक्शन ही नहीं हैं। 538 स्कूलों में लड़कियों के शौचालय नहीं हैं और 1047 स्कूलों में लड़क़ों के शौचालय नहीं हैं। इसके अलावा कोर्ट को बताया गया कि छात्रों के लिए 8240 क्लासरूम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार के आंकड़ों से साफ हो गया है कि सरकार आम व गरीब बच्चों की पढ़ाई की कोई चिंता नहीं है और वह सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन