फतेहाबाद विधानसभा में भाजपा तो रतिया व टोहाना में कांग्रेस को रिकार्ड बढ़त

 




फतेहाबाद, 4 जून (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली फतेहाबाद जिले की तीनों विधानसभाओं फतेहाबाद, रतिया व टोहाना के मतों की गिनती फतेहाबाद के राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा में हो रही है। मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सुबह 8 बजे मतगणना का काम शुरू हुआ।

मतगणना पर्यवेक्षक अमित कुमार, उपायुक्त राहुल नरवाल व पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने चुनाव एजेंटों की मौजूदगी मे स्ट्रॉंग रूम को खुलवाया। इसके बाद स्ट्रांग रूम से ईवीएम को काऊंटिंग टेबल पर लाया गया। फतेहाबाद विधानसभा में पहले राऊंड से ही कांग्रेस की कुमारी सैलजा को बढ़त मिलनी शुरू हो गई थी। पहले राऊंड में कुल 10957 वोटों में से भाजपा के अशोक तंवर को 5034, जेजेपी के रमेश खटक को 58, इनेलो के संदीप लोट को 83 व कांग्रेस की कुमारी सैलजा को 5437 वोट मिले जबकि 22 लोगों ने नोटा को वोट दिया। पहले राऊंड में सैलजा को 403 वोटों की बढ़त मिली।

अब तक 5 राऊंड की मतगणना हो चुकी है। पांचवें राऊंड में यहां बाजी पलटी और कांग्रेस की कुमारी सैलजा इस राऊंड में लीड लेने में कामयाब रही। इस राऊंड में कुल 9625 वोटों में से भाजपा के अशोक तंवर को 4366, जेजेपी के रमेश खटक को 46, इनेलो के संदीप लोट को 35 व कांग्रेस की कुमारी सैलजा को 4918 वोट मिले जबकि 21 लोगों ने नोटा को वोट दिया। इस राऊंड में कांग्रेस को मिली 552 वोटों की लीड के बाद भाजपा की कुल लीड घटकर 1445 हो गई।

टोहाना विधानसभा में भी पहले राऊंड में ही कांग्रेस का दबदबा बनना शुरू हो गया। यहां कांग्रेस की कुमारी सैलजा को पहले राऊंड में कुल 5002 वोटों की लीड मिली। पहले राऊंड में कुल 11521 वोटों में से भाजपा के अशोक तंवर को 2862, जेजेपी के रमेश खटक को 24, इनेलो के संदीप लोट को 220 व कांग्रेस की कुमारी सैलजा को 7864 वोट मिले जबकि 38 लोगों ने नोटा को वोट दिया। चौथे राऊंड में कांग्रेस की सैलजा को कम लीड मिली। इस राऊंड में कुल 10860 वोटों में से भाजपा के अशोक तंवर को 4183, जेजेपी के रमेश खटक को 371, इनेलो के संदीप लोट को 67 व कांग्रेस की कुमारी सैलजा को 5939 वोट मिले जबकि 38 लोगों ने नोटा को वोट दिया। इस राऊंड में मिली 1756 वोटों की लीड के बाद कांग्रेस की कुल लीड बढक़र 15180 तक पहुंच गई।

रतिया विधानसभा में भी पहले राऊंड से ही कांग्रेस की कुमारी सैलजा को अच्छी बढ़त मिलनी शुरू हो गई। पहले राऊंड में कुल 9331 वोटों में से भाजपा के अशोक तंवर को 2420, जेजेपी के रमेश खटक को 23, इनेलो के संदीप लोट को 543 व कांग्रेस की कुमारी सैलजा को 5972 वोट मिले जबकि 18 लोगों ने नोटा को वोट दिया। पहले राऊंड में सैलजा को 3552 वोटों की बढ़त मिली। चौथे राऊंड में भी कुमारी सैलजा को बढ़त कायम रही। इस राऊंड में कुल 9503 वोटों में से भाजपा के अशोक तंवर को 3210, जेजेपी के रमेश खटक को 28, इनेलो के संदीप लोट को 274 व कांग्रेस की कुमारी सैलजा को 5622 वोट मिले। 20 लोगों ने नोटा को वोट दिया। इस राऊंड में मिली 2412 की बढ़त के बाद सैलजा की कुल लीड बढक़र 13828 हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन