सिरसा: भाजपा ने सदैव जनता को धर्म और जाति के नाम पर किया है गुमराह: सैलजा

 


सिरसा, 15 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने सदैव जनता को धर्म, जाति के नाम पर गुमराह किया है और झूठे वायदे कर सत्ता हासिल की है। अब भाजपा सरकार जनता से किए गए वायदों से मुकर रही है। सांसद सैलजा मंगलवार को सिरसा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थी।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर पहले से ही एचकेआरएन के तहत लगे युवाओं से नौकरी छीनी जा रही है, महंगाई सातवें आसमान है, बेरोजगारी के चलते प्रदेश में नशे का धंधा और अपराध बढ़ रहे हैं, विकास के नाम पर केवल घोषणाएं ही है, धरातल पर कुछ भी नहीं है। प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर कहा कि छोटी मछलियों को पकडऩे से नशा खत्म नहीं होगा। सरकार ने सामाजिक संस्थाओं को दी जाने वाली राशि पर भी जीएसटी लगा दिया है।

सैलजा ने कहा कि भाजपा शुरू से ही लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती आ रही है, धर्म और जाति के नाम पर ही लोगों को गुमराह कर सत्ता तक पहुंची है, झूठे वायदों के सिवाय कुछ नहीं किया, जुमलेबाज सरकार अपना कोई भी वायदा और जनता से किया संकल्प पूरा नहीं कर पाई है। महिलाओं के खाते में 2100 रुपये प्रति माह डालने की बात कही थी, पर बजट में इसका कोई जिक्र तक नहीं है। इस घोषणा को भाजपा सरकार ने पानी पिला दिया है।

रोजगार देने की बात करने और एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा गारंटी देने वाली इस सरकार ने नौकरी देना तो दूर एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। बेरोजगारी चरम पर है, बेरोजगारी के कारण ही नशा बढ़ रहा है, युवाओं की मौत हो रही है, घर के घर बर्बाद हो रहे है, अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। भाजपा सरकार ने जनता से जो भी वायदा किया है उसे पूरा करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma