सोनीपत: तीसरी बार बनी भाजपा सरकार, तीन गुणा ताकत से विकास करेगी: विधायक कृष्णा गहलावत

 
सोनीपत: तीसरी बार बनी भाजपा सरकार, तीन गुणा ताकत से विकास करेगी: विधायक कृष्णा गहलावत


सोनीपत, 22 मार्च (हि.स.)। राई

की विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि जनता ने डबल इंजन सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई

है। उन्होंने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव सेरसा और दहिसरा में लोगों का आभार

जताते हुए कहा कि जनता ने उन पर जो भरोसा दिखाया है, उसे कायम रखते हुए क्षेत्र की

हर समस्या का समाधान और चहुंमुखी विकास किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि तीसरी बार सत्ता

में आई भाजपा सरकार को जनता ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे पूरी शिद्दत से निभाया

जाएगा। कृष्णा

गहलावत ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को क्रांतिकारी और सराहनीय

बताया। उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों - बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, बच्चे, खिलाड़ी और किसानों के

लिए प्रावधान किए गए हैं। इसमें 13 नई योजनाओं की घोषणा हुई, जिसमें महिलाओं के लिए

'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान और 2,100 रुपये मासिक सहायता

शामिल है। खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये तक का मेडिकल कवरेज और कामकाजी महिलाओं के लिए

6 नए छात्रावास, जिसमें एक सोनीपत में, खोले जाएंगे। विधायक

ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा

को विकसित बनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना