हिसार: केन्द्र में तीसरी बार भारी बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार : स्वामी सुमेधानंद

 


सीकर के सांसद ने ली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक, दिए जीत के टिप्स

हिसार, 3 मई (हि.स.)। सीकर से भाजपा सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा है कि केन्द्र में तीसरी बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनने जा रही है। वे राजस्थान से जुड़े हैं और इस आधार पर कह सकते हैं कि वहां की सभी 25 लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में जाएगी।

स्वामी सुमेधानंद सरस्वती शुक्रवार को हिसार लोकसभा चुनाव समिति संयोजक रवि सैनी के आवास पर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे 40 साल से राजस्थान के सीकर में रह रहे हैं और वहां से दो बार सांसद रहे हैं, तीसरी बार का चुनाव अभी लड़ा है। वे मूल रूप से हरियाणा के रोहतक के निवासी हैं। यहां तक कि हिसार में गुरुकुल प्रधान भी रह चुके हैं। इसी नाते हिसार व हरियाणा से जुड़ाव के चलते पार्टी ने उनकी ड्यूटी लगाई है और वे कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हमें अपने बूथ पर पिछली बार जो मत मिले थे, उनसे भी ज्यादा मत डलवाकर अपने उम्मीदवार को विजयी बनाने का कार्य करना है। वे आगामी कुछ दिन हिसार में ही रहेंगे और भूतपूर्व सैनिक व विकलांगता लाभार्थियों जिनके एक लाख से अधिक मत हैं, उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंगे।

हिसार लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक रवि सैनी एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयरर अनिल सैनी ने स्वामी सुमेधानंद सरस्वती का अपने आवास पर पहुंचने पर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि समाज के सभी वर्गों का हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। हम इस समाज के सभी लोगों से मिलकर के एक-एक वोट डलवाते हुए 90 प्रतिशत तक मतदान करवाने का प्रयास करेंगे।

भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति सह संयोजक धर्मवीर रतेरिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रतन सैनी, सुनील सैनी, मोहनलाल सैनी, मामन राम सैनी, राजगुरु मार्केट एसोसिशन प्रधान शिवकुमार, देवेंद्र हलवाई, कैप्टन रमेश जांगड़ा, अनाज मंडी मंदिर प्रधान अशोक गुप्ता, आनंद सैनी, शंकर लाल सैनी, केहर सिंह, सुरेंद्र सैनी खेड़ा वाले, राम अवतार तसीड़, नरेंद्र पवार, रामसिंह बोस, कृष्ण सैनी धांसू वाले, सुरेश गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव