हिसार: भाजपा सरकार ने मारा वास्तविक पिछड़ों का हक : रमेश सैनी

 


हिसार, 17 जुलाई (हि.स.)। सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सैनी ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी क्रीमीलेयर की सीमा 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ओबीसी में जिनकी आय कृषि व नौकरी के तनख्वाह के अलावा 8 लाख रुपए सालाना है, उन्हें पिछड़ा कैसे कह सकते हैं।

रमेश सैनी ने बुधवार को कहा कि यह निर्णय लेकर भाजपा सरकार ने वास्तविक पिछड़ों का हक मारा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबको मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार देने जैसी जनहित की नीतियों को लागू न करके धर्म और जात-पात के नाम पर लोगों को बांटकर सत्ता हथियाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में आम व गरीब जनता की बुनियादी जरूरतों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। किसान खराब फसलों का मुआवजा देने व एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। महंगाई और बेरोजगारी भयंकर रूप ले रही है। सरकारी विभागों में रिक्त पड़े लाखों पदों पर स्थाई भर्ती करने की बजाय कौशल रोजगार निगम के नाम पर युवाओं का भारी शोषण किया जा रहा है। 10 से 15 साल से कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की कोई नीति सरकार ने नहीं बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के असली एजेंडे को पहचान गई है और वो किसी भी हालत में उसे सफल नहीं होने देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA