फरीदाबाद : विधायक राजेश नागर को भाजपा ने तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारा
2014 में हार गए थे चुनाव, 2019 में जीते
फरीदाबाद, 5 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। फरीदाबाद जिले की तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर पर ही पार्टी ने विश्वास जताया है और तीसरी बार पार्टी की टिकट दी है।
2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन हार गए थे। वहीं कांग्रेस के ललित नागर चुनाव जीत गए। इसके बाद 2019 में बीजेपी ने दोबारा टिकट देकर मैदान में उतारा और जीत दर्ज की। अब पार्टी ने तीसरी बार तिगांव विधानसभा के राजेश नागर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में अपनी सरकार बनाने का प्रयास करेगी। मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी राजेश नागर ने बीजेपी के तमाम शीर्ष नेताओं का धन्यवाद किया और आने वाले चुनाव में बीजेपी सरकार बनने और बनाने की बात कही और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाया। उन्होंने कहा की पिछली बार भी विपक्षियों ने अपनी सरकार बनाने का दावा किया था, सब फेल हुए, जनता ने विकास के नाम पर जिताने का काम किया। अब की बार भी करेगी, केंद्र और राज्य में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनेगी, अब की बार सरकार बनने के बाद जो काम रह गए हैं, वो पूरे किये जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर