सोनीपत लोकसभा में नामांकन से पहले भाजपा उम्मीदवार का शक्ति प्रदर्शन
सोनीपत: योग्यता के आधार पर नौकरी देने वाली भाजपा है: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल
-ऐसे गांव आपके ही जिले के हैं जहां आजादी के बाद सबसे ज्यादा नौकरी भाजपा ने दी हैं
-तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने के लिए अपने उम्मीदवार मोहन लाल को जीत दिलानी है
सोनीपत, 3 मई (हि.स.)। शुक्रवार को सोनीपत लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार मोहन लाल बडौली के नामांकन से पहले विशाल रैली की गई। रैली स्थल से लघु सचिवालय तक लंबे काफिले में हजारों की संख्या में समर्थक शामिल रहे। रास्ते अवरुद्ध हो गए, आने जाने में वाले वाहन रुक गए।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे में जुझारु इमानदार नेता मोहन लाल आपके बीच में लोकसभा उम्मीदवार हैं। राई विधान सभा से विधायक रहे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं इतने समर्पित आपके लाडले के आपके बीच में हैं। केंद्र में तीसरी बार सरकार बनानी है, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होंगे। आप सभी जानते है कि भाजपा के प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी बनेंगे। लेकिन विपक्ष का कौन बनेगा उनके पास तो कोई एक चेहरा नही है। देश काे आगे बढाने के लिए जिस साफगोई के साथ भाजपा ने काम किया। सोनीपत की विकास से तस्वीर बदल दी है। अब एक मौका भी है, एक दस्तूर भी है कि आप अपने वोट देकर भाजपा की सरकार बनाएं। गरीबों के हितों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को ध्यान कर लीजिए, हर वर्ग को लाभ दिया। बिना पर्ची, बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर ऐसे गांवों में नौकरी दी जहां आजादी के बाद केवल भाजपा ने ही नौकरी देने का काम किया है।
पंडित मोहन लाल बड़ौली की नामांकन रैली की शुरुआत कार्यालय में पूजा-पाठ व हवन से की गई। नामांकन रैली में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जसबीर दोदव पूर्व मंत्री कविता जैन, पद्म श्री कमल सिंह चौहान, संदीप कौशिक, विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा, विधायक निर्मल चौधरी, राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा का रैली में पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। भरी संख्या में महिलाएं और 36 बिरादरी के लोगों ने अपने मोहन लाल बड़ौली की नामांकन रैली में शामिल हो कर उन्हें अपना समर्थन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव