फरीदाबाद में भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने चुनाव पूर्वानुमानाें काे किया खारिज
बोले- हमारे सर्वे में पूर्ण बहुमत,ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई
फरीदाबाद, 6 अक्टूबर (हि.स.)। बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने चुनाव पूर्वानुमानाें काे गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सर्वे गलत दिखाए जा रहे हैं। इस बार भी हरियाणा में पूर्ण बहुमत की बीजेपी को सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही सर्वे पहले टीवी चैनल और अन्य एजेंसियों ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दिए थे। लेकिन हुआ उन सर्वे के विपरीत। वहां सरकार किसी और की बनी।
ऐसे ही 2014 और 19 में हरियाणा में भी बीजेपी के विपरीत सर्व दिखाए गए थे। लेकिन यहां भी सर्वे के उलट ही हुआ। मूलचंद शर्मा ने आगे कहा कि बीजेपी का अपना सर्वे है। जो कभी फेल नहीं होता। इस बार भी हरियाणा में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी जो कि हरियाणा का इतिहास होगा। फरीदाबाद में बीते 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव खत्म हो गए और फरीदाबाद के सभी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। सभी ईवीएम मशीनों को सुरक्षा के बीच फरीदाबाद के अलग-अलग बनाए गए 6 स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर