सोनीपत: भाजपा के गोहाना से उम्मीदवार रविंद्र शर्मा ने नामांकन भरा

 




-गन्नौर, राई तथा गोहाना

से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

सोनीपत, 9 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के दौरान सोमवार को गन्नौर

विधानसभा से 2, राई विधानसभा से 2 तथा गोहाना विधानसभा से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन

दाखिल करवाया। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

ने दी।

उन्होंने बताया कि गन्नौर विधानसभा से इंडियन नेशनल

कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा तथा आजाद उम्मीदवार के तौर पर राम कुमार

ने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर को अपना नामांकन सौंपा। वहीं राई

विधानसभा से भी एसयूसीआई पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र तथा आजाद उम्मीदवार के तौर

पर राहुल सैनी ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी एवं डीडीपीओ जितेन्द्र

कुमार के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। जिला निर्वाचन

अधिकारी ने बताया कि गोहाना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंद कुमार

शर्मा ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी के समक्ष

अपना नामांकन दाखिल करवाया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी रीटा शर्मा ने भी कवरिंग उम्मीदवार

के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान खरखौदा, सोनीपत व बरोदा

विधानसभा से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दर्ज नहीं करवाया। उन्होंने बताया कि

उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र गुरुवार 12 सितंबर, 2024 तक भरे जा सकते हैं। उन्होंने

बताया कि शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी

की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। प्रदेश में मतदान

शनिवार 5 अक्टूबर और मतगणना मंगलवार 8 अक्टूबर को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना