सिरसा: बिना किसी रिश्वत के पंजाब में 44250 पक्की नौकरी देकर आपके सामने खड़ा हूं: भगवंत मान
पहले संजय सिंह और अब मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है, अरविंद केजरीवाल जल्दी बाहर आएंगे
कांग्रेस और बीजेपी वाले हमारी तीन पीढ़ियों को खा गए, अब एक मौका और मांग रहे
सिरसा, 12 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम आम घरों से निकले हुए लोग हैं। अरविंद केजरीवाल भी हरियाणा के गांव सिवानी के गांव में पैदा हुए। उन्होंन अफसरी को लात मारकर जनता की सेवा में उतर आए। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला ग्राउंड से जब आम आदमी पार्टी बनाई तो उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी बनाते हैं जिसमें आम घरों के बेटे बेटियां हों। क्योंकि दूसरी पार्टियों में विधायक, मंत्री और नेताओं के बेटे, बेटियां और रिश्तेदार ही चल रहे थे। कोई आम आदमी को नहीं पूछ रहा था। आम घरों के बेटे बेटियों को नारे लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
भगवंत मान सोमवार को रानियां में बदलाव जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने बहुत नेताओं को जीताया, लेकिन नेता जीत जाते थे और जनता हार जाती थी। उन नेताओं ने अपने घर भरने के अलावा जनता के लिए कुछ नहीं किया। यदि 75 साल की आजादी के बाद भी जनता का ये हाल है तो कहीं न कहीं सिस्टम की गलती है। इसमें जनता का कोई दोष नहीं था क्योंकि जनता के पास कोई विकल्प नहीं था। हरियाणा के लोगों को कांग्रेस ने तंग किया तो बीजेपी को जिताया, बीजेपी ने उससे भी ज्यादा तंग किया तो इनेलो को जीताया और जब इनेलो ने दोनों से ज्यादा तंग किया तो दोबारा बीजेपी को जीताया। अब हरियाणा की जनता के पास एक मजबूत विकल्प आम आदमी पार्टी है।
मान ने कहा कि 44250 सरकारी नौकरियां देकर आपके सामने खड़ा हूं। यदि किसी ने एक रुपए की भी रिश्वत ली हो तो मैं जिम्मेदार हूं। एक घर में तीन तीन नौकरियां भी मिली हैं। उन्होंने कहा कि जब हम पंजाब में प्रचार कर रहे थे तो हमने बिजली मुफ्त करने का वादा किया था। हरियाणा के दूसरी तरफ पंजाब है फोन करके पूछ लेना पंजाब में जुलाई 2022 से 90त्न घरों का बिजली बिल जीरो आ रहा है, हरियाणा वालों का क्यों नहीं आ सकता। बिजली को मुफ्त और 24 घंटे करना केवल अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को करना आता है। इस मौके पर कुलदीप भांभू, कुलदीप गदराना, हैप्पी रनिया, गुरबेज सिंह गिल, बलविंदर बराड़, मैक्स साहूवाला, संदीप कौर, जसदेव निक्का और फौजी गुरचरण सिंह मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA