पानीपत में बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने वाले गिरोह का चौथा आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने मृत्यु की कगार पर खड़े लोगों की बीमा पॉलिसी करवा कर धोखाधड़ी से बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने वाले गिरोह के चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पहल सिंह निवासी बानीपुर शामली यूपी के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी पहल सिंह को पकड़ने के लिए संभावित ठीकानों पर दंबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने गुरुवार की रात आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी कुलदीप निवासी एल्डिको, सलीम निवासी नरवाना जीन्द व सचिन निवासी गुगनपुरा के साथ मिलकर गंभीर बीमारी से पीड़ित, मृत्यु की कगार पर खड़े लोगों की फर्जी तरिके से बीमा पॉलिस करवाकर पैसे हड़पने की वारदात को अंजाम देते थे। और कुलदीप उसे एक केस के 10 हजार रूपए देता था। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पहल सिंह को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा