पानीपत में बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, दो वारदातों का खुलासा।

 


पानीपत, 24 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को ट्रक यूनियन के नजदीक गंदा नाला पुलिया पर चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बाइक चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों की पहचान धूप सिंह नगर निवासी शाहरूख व छोटूराम चौक निवासी फैज के रूप में हुई है।

एंटी व्हीकल थेफ्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर छोटू राम चौक की और से गंदा नाला पटड़ी होते हुए ट्रक युनियन की तरफ आ रहे है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने ट्रक युनियन के नजदीक नाकाबंदी कर दोनों युवकों को काबू किया।

पूछताछ में युवकों ने बाइक को सनौली रोड पर एक हार्डवेयर की दुकान के बाहर से चोरी करना स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में भीमगोडा चौक निवासी महेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। गहनता से पूछताछ में आरोपियों ने जनवरी माह में एक अन्य एचएफ डिलक्स बाइक थाना चांदनी बाग क्षेत्र के अंतर्गत न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घर के बाहर से चोरी करना स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी बंटेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा