फतेहाबाद: टोहाना में सड़क हादसा,गाड़ी की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत
फतेहाबाद, 30 जून (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में रतिया रोड पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जमालपुर स्टेशन के पास बनी ढाणी में रहने वाली महिला सीतो देवी ने कहा है कि वह अपने पति हंसराज के साथ जीरी लगाने के लिए गई हुई थी। शाम को जब वह वापस घर आई तो उसका पति टोहाना से परचून का सामान लेने की बात कहकर मोटरसाइकिल पर चला गया।
जब वह टोहाना से वापस ढाणी आ रहा था तो रास्ते में नई अनाज मंडी, रतिया रोड के पास अज्ञात गाड़ी का चालक गाड़ी को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए आया और मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक सवार हंसराज गंभीर रूप से घायल हो गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और घायल हंसराज को उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन