यमुनानगर: ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आया बाइक सवार, मौत
मृतक शैलेंद्र फैक्ट्री से छुट्टी कर घर के लिए निकला था
यमुनानगर, 24 दिसंबर (हि.स.)। एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। टैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान शेलेंद्र (50) निवासी गांव किशनपुरा माजरा दादुपुए हैड के रूप में हुई।
मृतक के भाई रणबीर सिंह ने बताया कि शैलेंद्र पिछले 20 वर्ष से यमुनानगर स्थित इज्जक फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार शाम को शैलेंद्र फैक्ट्री से छुट्टी करके अपनी बाइक पर फैक्ट्री से घर के लिए निकला था। जब वह खानचंद चौक के पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो विश्वकर्मा चौक की और से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका एक बेटा है।
हमीदा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी अखिलेश ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया गया। परिजन के बयान के आधार पर ट्रेक्टर ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है और चालक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार