सोनीपत: ऑटो की टक्कर लगने से बाइक चालक की मौत

 


सोनीपत, 7 मई (हि.स.)। उदेशीपुर ईंट भट्टे के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार तिपहिया वाहन ऑटो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक सड़क पर गिर कर घायल हो गया। घायल को खानपुर मेडिकल में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता ने मंगलवार को मामले की शिकायत गन्नौर थाना में दी है। शिकायत में पांची जाटान निवासी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उसका बेटा पवन पुगथला स्थित कृष्णा भारत गैस एजेंसी पर काम करता है। पवन 6 मई की रात अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक पर घर लौट रहा था। जब वह उदेशीपुर भट्टे के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तिपहिया वाहन ऑटो ने उसके बेटे जज की बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया। इससे उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने लक्ष्मीनारायण की शिकायत पर अज्ञात तिपहिया ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन