सोनीपत: पुलिस की बड़ी सफलता: चार बाइक चोर गिरफ्तार

 


सोनीपत, 28 अगस्त (हि.स.)। थाना बहालगढ की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले

में संलिप्त चार आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अंशुल

उर्फ बंशु, विपिन, अरुण उर्फ मुन्ना, और सुनील, सभी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के निवासी

हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि 12 जुलाई

को गुरदीप पुत्र राम सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी हीरो स्पलेंडर बाइक 8 जुलाई

को शाम बजे खेवडा गांव के पास चोरी हो गई थी। इस पर थाना बहालगढ में केस दर्ज किया

गया था।

बुधवार को मुख्य सिपाही शिवौम और उनकी टीम ने कार्रवाई

करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली। सभी आरोपियों

को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना