पलवल में भाजपा को झटका: सतपाल देशवाल ने थामा इनेलो का दामन

 


पलवल, 20 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की सियासत में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पलवल की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले वरिष्ठ नेता सतपाल देशवाल ने मंगलवार को औपचारिक रूप से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनकी इस ‘घर वापसी’ को पलवल ही नहीं, बल्कि प्रदेश की राजनीति में भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

इनेलो में शामिल होने के बाद सतपाल देशवाल ने पलवल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान न केवल अपने फैसले की जानकारी दी, बल्कि आगामी 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर जींद में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय युवा मोर्चा प्रभारी करण चौटाला प्रदेशभर के युवाओं को आमंत्रित कर रहे हैं।

उन्होंने 23 मार्च के युवा सम्मेलन को लेकर विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि यह केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शहीदों को श्रद्धांजलि और युवाओं को दिशा देने का मंच होगा। देशवाल ने कहा कि पलवल जिले से ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा और देशभर से युवा इस सम्मेलन में शामिल हों, ताकि एक मजबूत और सकारात्मक संदेश दिया जा सके। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सतपाल देशवाल की इनेलो में वापसी से भाजपा की स्थानीय रणनीति को बड़ा झटका लगा है। पलवल क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ और संगठनात्मक अनुभव इनेलो के लिए संजीवनी साबित हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग