फतेहाबाद: हरियाणा सीनियर फुटबॉल क्लब लीग में भूना फुटबॉल क्लब ने जीता गोल्ड
प्रतियोगिता में खुशवंत को मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब
फतेहाबाद, 7 जून (हि.स.)। हरियाणा सीनियर फुटबॉल क्लब लीग में भूना फुटबॉल क्लब के खिलाडिय़ों ने 14 में से 12 मैचों में जीत का परचम लहराया। भूना फुटबॉल क्लब के खिलाडिय़ों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए मैचों में प्रथम स्थान हासिल किया।
जिला झज्जर में 5 मई से 6 जून तक यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में खुशवंत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस उपलब्धि पर शुक्रवार को जिला खेल अधिकारी राजबाला, जयदीप बराला, सतबीर लंबोरिया, राजेश कुमार डीपीई, कनिष्ठ फुटबॉल प्रशिक्षक जसमेर, जोगेंद्रपाल लिखा ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। कनिष्ठ फुटबॉल प्रशिक्षक जसमेर ने बताया कि खेल विभाग की आवासीय फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी यमन श्योरान, यतिन, सूरज, रवि, खुशवंत, सन्नी, सिंकदर, आकाश, पारस व मोहन ने भूना फुटबॉल क्लब की ओर से झज्जर में हरियाणा सीनियर फुटबॉल क्लब लीग में भाग लिया।
10-0 से एमएमडी झज्जर फुटबॉल क्लब को, 4-0 से अलखपुरा भिवानी फुटबॉल क्लब को, 5-2 से सतबीर फुटबॉल क्लब महम को हराया। इसके बाद ब्ल्यू स्टार्स गुरूग्राम की टीम को 3-0 से, स्टोर्म फुटबॉल फरीदाबाद को 5-0 से व स्टाइर्स फुटबॉल क्लब झज्जर की टीम को 3-0 स्कोर से मात दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव