हिसार : जिंदल हाउस के पीए ललित शर्मा के खिलाफ भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

 


चुनावी आचार संहिता के कारण टला पैदल मार्च

पीए ललित शर्मा पर लगे नौकरी से निकालने के आरोप

हिसार, 15 मई (हि.स.)। जिंदल हाउस के पीए ललित शर्मा पर व्यक्तिगत कुंठा में संतलाल अंबेडकर को नौकरी से निकालने का आरोप लगा है। पीए ललित शर्मा के खिलाफ भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिंदल चौक पर एकत्रित होकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया और ललित शर्मा को जिंदल ग्रुप से बाहर करने की मांग उठाई। चुनावी आचार संहिता को देखते हुए पुलिस के निवेदन पर भीम आर्मी ने जिंदल हाउस तक पैदल मार्च का कार्यक्रम टाल दिया।

भीम आर्मी प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर ने कहा कि वो पिछले बारह वर्षों से जिंदल ग्रुप में नौकरी कर रहे है। इसी के साथ भीम आर्मी का झंडा लेकर उन्होंने किसानों, वंचितों, महिलाओं आदि के मुद्दों पर कई बड़े आंदोलन में भी शिरकत की है। इसी कारण पीए ललित शर्मा को व्यक्तिगत कुंठा पैदा हुई है। ललित शर्मा ने कई बार उन्हें सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी से रोका है।

संतलाल अंबेडकर का आरोप है कि सामाजिक आंदोलनों में भागीदारी के कारण उन्हें ललित शर्मा का शिकार होना पड़ा है। भीम आर्मी के नेताओं अमित जाटव, प्रदीप यादव, ललित हिसारिया आदि ने कहा कि बुधवार को उनका सांकेतिक प्रदर्शन था लेकिन वो पूरी रूप रेखा बनाकर फिर से बड़ा आंदोलन ललित शर्मा के खिलाफ करेंगे। ललित शर्मा ने संतलाल अंबेडकर से पहले भी सैंकड़ों जिंदल ग्रुप के कर्मचारियों को बेवजह नौकरी से निकाला है। भीम आर्मी और किसान संगठन मिलकर जल्द ही फिर से लोकतांत्रिक तरीके से पीए ललित शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

आगामी प्रदर्शन जिंदल हाउस से जिंदल फैक्ट्री तक होगा। संतलाल अंबेडकर की नौकरी बहाल होने तक आंदोलन जारी रहेगा। छात्र नेता अमित जाटव, पूनम बौद, एएसपी नेता प्रदीप यादव, पवन बलराज सातरोड, जिला अध्यक्ष रमेश राणा वाल्मीकि, काली यादव, मनोज चोपड़ा, किसान नेता ललित हिसारिया, सत्यवान खरोड़, एएसपी नेता राजमल, केसर, अजय मुवाल, रवि, साहिल, संदीप जाट, कुनाल टांक, राजू, संदीप यादव, अनिल, नितिन, अरुण वाल्मीकि, अजय राजपूत, गोल्डी वाल्मीकि, राजेश प्रभुवाला, मंगल, मनोज चोपड़ा, पास्टर बीरूराम, पास्टर हरपाल, पास्टर विक्की मसीह, राजेंद्र, गिंदर, दीपू, कुनाल, भूपेंद्र, नितेश, कूनू, अजय, रिंकू नयाना, अनिल, सरोज, विनय व अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव