सोनीपत: भारती केसरी बना पुरखास का अनिरुद्ध गुलिया

 


सोनीपत, 14 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत के पुरखास गांव का पहलवान अनुरुद्ध गुलिया ने रायगढ़,

छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रतिष्ठित भारत केसरी दंगल में अपनी कुश्ती कौशल का अद्भुत प्रदर्शन

किया और 10-0 के स्कोर से एकतरफा भरत केसरी का खिताब जीत लिया।

कांग्रेस युवा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश

पहलवान पुरख़ासिया ने शनिवार को बताया कि अनिरुद्ध कोच अपने कोच अजीत मान और कोच नरेंद्र

खुदान केसाथ रायपुर गया, शानदार कुश्ती लड़ी। इस मुकाबले का फाइनल मुकाबला भारतीय नौसेना

के पहलवान प्रदीप के साथ हुआ, जिसमें अनिरुद्ध ने अपनी कुश्ती के अद्वितीय प्रदर्शन

किया।

अनिरुध गुलिया का इससे पहले भी शानदार खेल सफर रहा है शीतला

माता ट्रस्ट ग्राम सरफाबाद ग्रेटर नोएडा द्वारा गांव सरफाबाद (ग्रेटर नोएडा) में आयोजित

भारत केसरी दंगल (5-6 नवंबर 2022) में अनिरुद्ध गुलिया ने सात मुकाबले जीत कर भारत

केसरी टाइटल अपने नाम किया है। कोच्चि (केरल) में आयोजित अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती

चैंपियनशिप 2-4 सितंबर 2022 के फ्रीस्टाइल 125 किग्रा भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के

पहलवान दीपक को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। कजाकिस्तान में सीनियर एशियन फ्री स्टाइल

कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। जॉर्डन में जीता गोल्ड। रूस में हुई जूनियर

वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में अनिरुद्ध गुलिया ने कांस्य पदक जीता।

पुरखास धीरान के सरपंच बहादुर (रिटायर डीएसपी) ने कहा कि अनिरुद्ध

के पिता स्वर्गीय बलवान आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन अनिरुद्ध पुरे गांव पुरखास

का, पूरे देश का बेटा है। गांव सभी खेल प्रेमी स्वागत समारोह करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना