यमुनानगर: हर नागरिक के विकास से भारत होगा विकसित: कंवर पाल
-- नगर निगम के वार्ड दो व पांच में पहुंची भारत विकसित संकल्प यात्रा
यमुनानगर, 20 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प जनसंवाद के तहत चल रही यात्रा शनिवार दोपहर को जगाधरी शहर के वार्ड नंबर दो में पुरानी अनाज मंडी व वार्ड नंबर पांच की इंदिरा मार्केट में पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। उनके साथ निवर्तमान मेयर मदन चौहान भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि कंवर पाल व अन्य अतिथियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मौके पर लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया।
मुख्य अतिथि कंवरपाल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार ने ऑनलाइन सेवाएं शुरू की। जिससे लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हरियाणा सरकार ने सुपर 100 योजना के तहत 29 बच्चों को आईआईटी और 26 बच्चों का एमबीबीएस शिक्षा दिलाने का कार्य किया। आर्थिक रूप से पिछले लोगों के विकास के लिए सरकार ने 1000 करोड़ रुपये खर्च किए है। निशुल्क उपचार दिलाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य और एक लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों के बिजली के बिल माफ करने का कार्य किया। 30 लाख से अधिक लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए गए है। पहले हमारे यमुनानगर में दो आईटीआई थी, अब छह हैं। सिविल अस्पताल पहले 100 बेड का था, अब आधुनिक सुविधाओं के साथ 200 बेड का बनाया गया है। कोरोना काल में देश द्वारा बनाई वैक्सीन 100 से अधिक देशों ने इस्तेमाल की। देश को विकसित बनाने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र, एनडीसी पोर्टल, स्वामित्व योजना, आधार कार्ड अपडेट आदि हेल्प डेस्क का क्षेत्रवासियों ने भरपूर लाभ उठाया। जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की मौके पर पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड व अन्य कार्ड बनाए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं, समाजसेवी, सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव