सोनीपत: अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने के लिए भारत संकल्प यात्रा: विधायक निर्मल
-विधायक निर्मल ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद
-विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत गांव भौरा रसूलपुर तथा पुगथला में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम
सोनीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। गन्नौर में विधायक निर्मल चौधरी ने गांव भौरा रसूलपुर तथा पुगथला में जनसंवाद कार्यक्रम में गुरुवार को शिरकत की। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके पास पहुंची।
गांव में आयोजन जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक निर्मल चौधरी ने केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जाएगा। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्ति लाभ उठाकर आगे बढ़ सकेंगे। उपस्थित ग्रामवासियों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की लाभार्थी कनिका ने बताया कि उसे तीन किश्तों में पांच हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करती हैं। गांव भौरा रसूलपुर की महिला ललिता ने बताया कि उसका ईलाज आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत सरकार द्वारा फ्री करवाया गया। विधायक ने गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए। एसडीएम निर्मल नागर, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष निशांत छौक्कर, ब्लॉक समिमि के चेयरमैन सेनू, गांव भौरा रसूलपुर की सरपंच संगीता तथा सोहनलाल, गांव पुगथला के सरपंच पूनम व ओमदत्त आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव