यमुनानगर: भाजपा ने 10 वर्षों में हर वर्ग के साथ धोखा किया है: रेनू बाला
-भाजपा ने बेरोजगार युवाओं को विदेशों में भेजकर उनका भविष्य खतरे में डाला
यमुनानगर, 12 मई (हि.स.)। अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी (इंडिया गठबंधन) के उम्मीदवार वरुण चौधरी के पक्ष में सढौरा विधायक रेनू बाला ने खंड जगाधरी के गांव रटौली व रूल्लाखेड़ी में रविवार को नुक्कड़ जनसभाएं कर अपना वोट देने की अपील की। इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बीते 10 साल की सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, महिलाएं,आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर, पहलवान बेटियां व युवाओं के साथ धोखा किया है और उनके सपनों को चूर-चूर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में जब भी किसी ने अपनी आवाज उठाने की कोशिश की तो उसकी आवाज को दबाने के लिए बीजेपी ने अपनी दमनकारी रणनीति दुनिया के सामने पेश की। उन्होंने कहा कि आज महंगाई की मार से हर गरीब और माध्यम वर्ग की रसोई का बजट बिगड़ गया है। भाजपा ने पूरे देश की संपत्ति अदानी अंबानी को बेच दी है। सरकार यहां पर बेरोजगारों को नौकरी नही दे रही है और विदेशों में नौकरी के लिए भी रही है। वहां पर इन युवाओं का भविष्य खतरे में है।
उन्होंने कहा कि अगर आप लोग सभी इंसाफ चाहते हैं, न्याय चाहते हैं तो आने वाली 25 मई को कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बिजली की 300 यूनिट हर परिवार को फ्री दी जाएगी, बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन बिना किसी शर्त के 6000 रूपये हर महीना प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव