यमुनानगर: भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने प्रदेश में जिला प्रभारी किए नियुक्त

 


यमुनानगर, 29 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ को और अधिक प्रभावी एवं क्रियाशील बनाने हेतु जोनल स्तर एवं जिला स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए। सोमवार को हरियाणा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विजय दहिया ने बताया कि दक्षिण जोन का प्रभारी प्रदेश सह संयोजक डॉ. प्रदीप पोसवाल, मध्य जोन का प्रभारी प्रदेश सहसंयोजक डॉ. संजीव माड़िया एवं उत्तरी जोन का प्रभारी प्रदेश सह संयोजक डॉ. ऋषि पाल सैनी को बनाया गया हैं।

उन्होंने बताया कि इसी के साथ- साथ जिलों के प्रभारी/ सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें डॉ. हनीश बजाज प्रभारी, डॉ. पुष्पा यादव सह प्रभारी गुरुग्राम, डॉ. राजेश गोरा प्रभारी भिवानी, डॉ. दिनेश सैनी प्रभारी, डॉ. सुभाष थरेजा सह प्रभारी जींद, डॉ. भागमल सतनाली प्रभारी, डॉ नरेश शर्मा सह प्रभारी महेन्दरगढ़, डॉ. राज सिंह सांगवान प्रभारी सोनीपत, डॉ. मुकेश वर्मा प्रभारी, डॉ. वंदना सह प्रभारी यमुनानगर, डॉ. राजेश आनंद प्रभारी, डॉ. अशोक कुमार सह प्रभारी करनाल, डॉ. ओमबीर राठी प्रभारी झज्जर, डॉ. राजेंद्र जांगड़ा प्रभारी रेवाड़ी, डॉ. विनय सांगवान प्रभारी, डॉ. गोपाल बंसल सह प्रभारी दादरी, डॉ. प्रवीण मेहता प्रभारी, डॉ. अशोक शर्मा सह प्रभारी कुरुक्षेत्र, डॉ. आशीष गुलेरिया प्रभारी, डॉ. यु. डी. शर्मा सह प्रभारी पंचकुला, डॉ. राजेंद्र शर्मा को हिसार का प्रभारी बनाया गया है। डॉ दहिया ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि नये प्रभारी प्रदेश मे भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के विस्तार मे अपने लक्ष्य मे कामयाब होंगे तथा प्रदेश मे भाजपा की नीतियों क़ो प्रभावी ढंग से बढ़ाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव