यमुनानगर: भाजपा चौधर की नही, विकास की राजनीति करती है: कंवर पाल
-बंतो कटारिया के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं कृषि मंत्री कंवरपाल
यमुनानगर, 9 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अंबाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में कृषि मंत्री कंवर पाल ने गुरुवार को बहुत से गांवों में जनसंपर्क किया और वोट मांगे।
आयोजित जनसभाओं में कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि कार्यक्रमों में उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि जगाधरी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे भाजपा के कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक सहित सर्व समाज के लोग भारी संख्या में शिरकत कर रहे हैं, जो कि इस बात का प्रमाण है कि इस बार देश में पुनः भाजपा की सरकार बनने जा रही है और प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार देश की बागडोर प्रधानमंत्री के रुप में संभालेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वह चौधर की राजनीति नहीं करते। वह विकास की राजनीति करते हैं और सेवक बनकर ही जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र की उपस्थिति बंतो कटारिया के माध्यम से दिल्ली लोकसभा में जोरदार तरीके से दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए हरियाणा एक हरियाणवी एक सिद्धांत को मानते हुए अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए पूरे हरियाणा प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान करें। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव