गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में भजन कार्यक्रम का आयोजन

 


एमडीयू में आयोजित हुआ कार्यक्रम, महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने को कहा

रोहतक, 2 अक्टूबर (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आज गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार काे भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठित गायक कलाकार कैलाश वर्मा तथा मुकेश वर्मा ने सुरीले भजनों की प्रस्तुति के जरिए भारत के महान व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि दी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने की। उन्होंने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा इन महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने को कहा। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को- शिक्षार्थ आइए, सेवार्थ जाइए का मंत्र अपनाकर अपनी शिक्षा का उपयोग सामाजिक उत्थान तथा मानव कल्याण के लिए करना चाहिए।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. अनूप सिंह मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो.रणदीप राणा, वरिष्ठ प्रोफेसर डा. सुरेन्द्र कुमार ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के पोट्रेट्स पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रतिष्ठित गायक कलाकार कैलाश वर्मा ने गणेश स्तुति से भजन कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने भजन- जन्म सफल होगा रे बंदे मन में राम बसा ले, राम नाम सोही जानिए समेत कई सुरीले भजन गाए। मुकेश वर्मा ने गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम,कैसे छुपाऊं इन सांसों के बोल रे, राम नाम की ओढ़ी चदरिया की सुंदर प्रस्तुति दी। कैलाश वर्मा तथा मुकेश वर्मा ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिए जो पीड़ पराई जाने रे की सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम का समापन किया।

डीन प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने हे राम जग में सांचा तेरा नाम की प्रस्तुति दी। स्वागत भाषण डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने दिया। उन्होंने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के प्रेरक प्रसंग साझा किए। आभार प्रदर्शन कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने किया। मंच संचालन संगीत विभाग के शोधार्थी राजीव आर्य ने किया। कार्यक्रम में आयोजन सहयोग सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने दिया। भजन कार्यक्रम में वायलिन पर युनूस वारसी, तबला पर अनिल कुमार, की बोर्ड पर दीपक चावला तथा ऑक्टोपैड पर अशोक कबीर ने संगत दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल