सोनीपत: भगवान देव हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

 


सोनीपत, 25 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना मोहाना की पुलिस ने एक युवक की हत्या

के मामले में संलिप्त आरोपी कप्तान को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सोनीपत जिले

के बोहला गांव से की गई है।

घटना बीती 23 अगस्त की है, जब जसमेर ने शिकायत दर्ज कराई

कि उनका भाई भगवान देव और वह खेत में काम कर रहे थे। पड़ोसी कप्तान ने गाड़ी हटाने

को लेकर विवाद शुरू किया और भगवान देव के साथ गाली-गलौज करने लगा। कप्तान ने लाठी से

भगवान देव पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद थाना मोहाना में विभिन्न धाराओं के

अंतर्गत दर्ज किया गया। रविवार को पुलिस उप निरीक्षक सुनील और उनकी टीम ने आरोपी कप्तान

को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा