हिसार : पीएलए से करीब 55 लाख के डायमंड व सोने के गहने चोरी के मामले में तीसरा काबू

 

हिसार, 24 सितंबर (हि.स.)। पुलिस की एबीवीटी टीम ने पीएलए स्थित मकान से करीब 55 लाख रुपए की कीमत के डायमंड और सोने के आभूषण चोरी के मामले में तीसरे आरोपी बिहार के भागलपुर निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया है।

सहायक उप निरीक्षक रोहतास सिंह ने मंगलवार को बताया कि उपरोक्त आरोपी राजकुमार पीएलए स्थित मकान से करीब 55 लाख रुपए के आभूषण सहित नकदी चोरी की वारदात में शामिल था। आरोपी को मामले में आगामी जांच के लिए अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में पीएलए निवासी श्रवण कुमार ने उसके मकान से डायमंड और सोने के गहने चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने घर पर काम करने के लिए 29 अगस्त को को सेक्टर 16-17 झुग्गी निवासी दो लड़कियों को रखा। गत 31 अगस्त को वो दोनों घर पर काम करने आई। इसी दौरान उनमें से एक ने दूसरी की तबीयत खराब होने के बारे में बताया और उसे ऑटो में छोड़ कर आने के लिए कहा। फिर दोनों में से कोई भी वापस नहीं आई। शाम के समय घर में रखी ज्वैलरी देखी तो डायमंड और सोने के आभूषण गायब मिले और अलमारी से नकदी भी गायब मिली। इस मामले में नाबालिग लड़की सहित एक आरोपी श्याम सुंदर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी श्याम सुंदर को सात दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में मुख्य आरोपी की पहचान की जा चुकी है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर