हिसार: गुजवि के विद्यार्थियों का इस साल के प्लेसमेंट सत्र में बेहतर प्रदर्शन: प्रो. नरसीराम

 


कुलपति प्रो. नरसीराम ने दी विद्यार्थियों, विभागाध्यक्ष व अन्य को बधाई

हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस साल के प्लेसमेंट सत्र में बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस सफलता को विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिचायक बताया है, जिससे उन्हें अच्छे पैकेजों पर नौकरी प्राप्त हुई है।

कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने गुरुवार को कहा कि इससे वे न केवल अपने आत्मविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि हमारे विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उत्कृष्टता की सराहना की। हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय का विद्यार्थियों के प्रति समर्पणशीलता और विशेषज्ञता का परिणाम है कि विद्यार्थी उच्च स्तरीय रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के निदेशक डॉ. प्रताप सिंह मलिक ने बताया कि इस सत्र में एचएसबी से कुल 40 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हो चुका है। जिनमें वरुण बेवरेजेस लिमिटेड कंपनी ने 12 विद्यार्थियों को 5.4 लाख रुपये के पैकेज पर चयनित किया है, सकाता इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 4.2 लाख रूपये के पैकेज पर चयनित किया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने छह विद्यार्थियों को 3.5 लाख रूपये के पैकेज पर चयनित किया है व इंडियामार्ट ने तीन विद्यार्थियों का चयन 4.00 लाख रूपये के पैकेज पर किया है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस नें तीन विद्यार्थियों को 4.93 लाख रूपये के पैकेज पर, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने तीन विद्यार्थियों को 8.00 लाख रूपये के पैकेज पर, गीतांजलि होमस्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने दो विद्यार्थियों को छह लाख रूपये, स्काट प्राइवेट लिमिटेड ने 4.2 लाख रूपये और सर्वा एजुकेशन ने 5.4 लाख रूपये के वार्षिक पैकेज पर चयनित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव