हिसार: स्वस्थ पशुधन किसानों की आर्थिक व शारीरिक मजबूती का आधार: वीरेंद्र चौधरी

 


‘स्वस्थ पशुधन, मजबूत किसान अभियान’ के तहत नलवा में दो दिवसीय फ्री पशु चैकअप कैंप का किया शुभारंभ

हिसार, 13 दिसंबर (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के नेता एवं नलवा से प्रत्याशी रहे वीरेंद्र चौधरी ने कहा है कि किसान के लिए अच्छी फसल का होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी उसके पशुधन का स्वस्थ व मजबूत होना है। स्वस्थ पशुधन से प्राप्त उत्पाद किसान को आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह की मजबूती प्रदान करते हैं। वे बुधवार को नलवा गांव में आयोजित दो दिवसीय फ्री पशु चैकअप कैंप में का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

उनकी ओर से नलवा हलका में शुरू किए गए ‘स्वस्थ पशुधन, मजबूत किसान अभियान’ के तहत पांचवें गांव के रूप में नलवा गांव में दो दिवसीय चैकअप कैंप लगाया गया। निशुल्क पशु स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रसिद्ध पशु चिकित्सा विशेषज्ञ कर्नल डॉ. देवेंद्र खुल्लर ने वीएलडीए कृष्ण राणा व अन्य टीम के साथ भैंसों, गायों व बकरियों के स्वास्थ्य की जांच करके आवश्यक दवाइयां दी। कर्नल खुल्लर ने पशुपालकों को पशुओं को दी जाने वाली फीड व पोषक तत्वों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। कैंप के दौरान नलवा राजकीय पशु अस्पताल से वीएलडीए डॉ. निधि, अटेंडेंट ईश्वर सिंह व वीरभान का भी पूर्ण सहयोग रहा। वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय कैम्प के कल दूसरे दिन डॉ. खुल्लर द्वारा नलवा के पशुपालकों को एक सेमिनार के माध्यम से पशुओं की स्वास्थ्य जांच व प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव