हिसार : जिला नगर आयुक्त ने काम में कोताही बरतने पर बरवाला के एएसआई को किया निलंबित
सफाई व्यवस्था दुरूस्त न होने पर हांसी के अधिकारियों को लगाई फटकार
सभी यूएलबी तैयार करें अक्टूबर माह तक का एक्शन प्लॉन : दहिया
हिसार, 7 अगस्त (हि.स.) जिला नगर आयुक्त प्रदीप दहिया ने काम में कोताही बरतने पर बरवाला के एएसआई को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हांसी में सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने सभी यूएलबी को निर्देश दिए कि वे अपना अक्टूबर तक का एक्शन प्लान तैयार करें।
जिला नगर आयुक्त प्रदीप दहिया बुधवार को जिले की सभी यूएलबी के अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था बारे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ले रहे थे। बैठक में उन्होंने सभी यूएलबी अधिकारियों से सफाई व्यवस्था व डोर-टू-डोर के बारे में जानकारी ली। नगरपालिका उकलाना के सचिव ने एक अगस्त को अधिकारियों को अवगत करवाया था कि बरवाला नगरपालिका के अलावा नगरपालिका उकलाना के अतिरिक्त कार्यभार एएसआई दीपक को दिया गया था। उकलाना के सचिव ने यह भी बताया कि बरवाला के एएसआई दीपक द्वारा डूयटी पर अनुपस्थिति व सफाई व्यवस्था में अनियमिता बरती जा रही हैं।
सचिव की इस शिकायत के बाद सख्त रूख अपनाते हुए जिला नगर आयुक्त प्रदीप दहिया ने एएसआई दीपक को डूयटी में कोताही बरतने व सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप न चलाने के कारण तुंरत प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस दौरान एएसआई दीपक का मुख्यालय उकलाना होगा और सक्षम अधिकारी के बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन अवधि के दौरान सीएसआई दीपक को प्रथम छह मास नियमानुसार भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
जिला नगर आयुक्त ने जिले की सभी यूएलबी को आगामी अक्टूबर माह तक का एक्शन प्लॉन तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसमें कूड़े का निस्तारण, लिगिस्टी वेस्ट व डोर-टू-डोर विभाग के द्वारा अलॉट या टेंडर के माध्यम से करेंगे और सभी अधिकारी इनका अवलोकन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी यूएलबी को पुरानी आरएफटी पर टेंडर नहीं लगाना हैं। यदि लगाना पड़ तो इसके लिए अपने उच्चाधिकारियों से अनुमति लें।
हांसी की सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि हांसी में सफाई व्यवस्था लचर अवस्था में हैं। हांसी में सफाई ठीक ढ़ग से नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नई एसओपी की गाईडलाइन के अनुसार कार्य किया जाए। उन्होंने हांसी नगरपालिका क्षेत्र में डोर-टू-डोर व सफाई व्यवस्था की वर्तमान स्थिति के लिए पेश होने को कहा।
बरवाला के अधिकारियों से सफाई व्यवस्था जानकारी लेते समय एएसआई दीपक ने बताया कि शहर में सफाई का कार्य किया जा रहा है। डोर-टू-डोर के कार्य के लिए पुरानी आरएफटी के अनुसार टेंडर लगाया था जो कि 18 अगस्त को खुलना हैं। बैठक के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल, उप-निगम आयुक्त वीरेन्द्र सहारण, सीनियर अकाउंट आफिसर अशोक नेहरा, एई सुमित कुमार, स्थापना शाखा के एक्सपर्ट बनवारी लाल व वीसी के माध्यम से सभी यूएलबी के अधिकारी भी जुड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA