जींद: डीएसपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलों ने शुरू की हड़ताल

 


जींद, 3 सितंबर (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन ने मंगलवार सुबह बैठक कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक ने कहा कि जब तक डीएसपी गीतिका जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

गौरतलब है कि महिला थाना की एएसआई नीलम के साथ वकीलों का विवाद शनिवार को हुआ था। वकीलों ने आरोप लगाए थे कि एएसआई ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया है। जब वकील डीएसपी गीतिका जाखड़ से मिले तो उन्होंने भी उनके साथ दुव्र्यवहार किया। वकीलों ने आरोप लगाया कि डीएसपी ने उनके साथ एएसआई से भी ज्यादा दुव्र्यवहार किया। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने शनिवार को ही एएसआई नीलम को सस्पेंड कर दिया था। जिले के वकील डीएसपी गीतिका जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मंगलवार को सुबह बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक की अध्यक्षता में वकीलों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक डीएसपी गीतिका जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई नही हो जाती, तब तक वकील हड़ताल रखेंगे। वकीलों ने मंगलवार से ही हड़ताल शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा